Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल: सुवेंदु अधिकारी के बाद टीएमसी को एक और बड़ा झटका, TMC विधायक सिलभद्र दत्त ने दिया इस्तीफा

Mamata Banerjee - File Photo
0 489

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को आये दिन झटके मिल रहे है। दरअसल सुवेंदु अधिकारी और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी के बाद अब टीएमसी विधायक शीलभद्र दत्त (shilbhadra dutta) ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पिछले दो दिन में ममता बनर्जी के तीन बड़े नेताओं ने अपना इस्तीफा दिया है।

गौरतलब है कि दत्त पिछले दो दिन में इस्तीफा देने वाले तीसरे नेता हैं क्युकी इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व परिवहन और सिंचाई मंत्री और पूर्वी मिदनापुर जिले के तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को राज्य के विधानसभा से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। सुवेंदु अधिकारी के बाद गुरुवार को TMC नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल नगर निगम के बोर्ड ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटर चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया,”हमें आसनसोल के लिए काम नहीं करने दिया जा रहा था इसीलिए हमने इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

ये भी पढ़े : महाराष्ट्र : कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर से काला जादू करने का प्रयास, पालघर से दो तांत्रिक गिरफ्तार

उधर, जितेंद्र तिवारी 2 और बागी टीएमसी नेताओं के साथ आसनसोल से कोलकाता के लिए रवाना हुए। तिवारी ने कहा, “जब राज्य सरकार ने सोचा कि मेरा जीवन कीमती है, तो इसने मुझे सुरक्षा दी। अब सरकार को लगता है कि मेरे जीवन का कोई मूल्य नहीं है, मेरी सुरक्षा को हटा दिया गया है,”

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram