Hindi Newsportal

दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का रहा दबदबा, भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 155 रन

0 262

दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का रहा दबदबा, भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 155 रन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहे मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया।  ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए हैं। इसके जवाब में दूसरे दिन भारत ने पांच विकेट गंवाकर 151 रन बनाए हैं।

भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन यानी अब 118 रन और बनाने हैं। फिलहाल अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत पांच रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ऑल आउट होने के बाद भारत ने खराब शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। वहीं, बोलैंड ने शुभमन गिल (13) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।

चेतेश्वर पुजारा और कोहली 14-14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहाणे और जडेजा के बीच 100 गेंद पर 71 रन की साझेदारी हुई। जडेजा ने तेज खेलते हुए 51 गेंद पर 48 रन बनाए।

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का यह फाइनल मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ. इसका सीधा प्रसारण Disney Hotstar पर किया जाएगा. एमएस धोनी के नेतृत्व में आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का लक्ष्य आगामी फाइनल में जीत हासिल करना होगा।

पिच की बात करें तो, ओवल की पिच को लेकर साफ है कि यहां तेज गेंदबाजों को बड़ी मदद मिलती है. पिच क्यूरेटर भी साफ कर चुके हैं कि फाइनल में बाउंसी विकेट देखने को मिलेगा. ऐसे में मैच में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ 3 तेज गेंदबाजों को उतार सकते हैं. इसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी और उमेश यादव हैं। हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी रेस से बाहर नहीं माना जा सकता।

ऑलराउंडर्स की बात करें, तो रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जगह दी जा सकती है. बतौर ऑलराउंडर शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक में अच्छा प्रदर्शन किया है. जडेजा आईपीएल 2023 में कमाल करके आ रहे हैं. मैच में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर अजिंक्य रहाणे तो बतौर विकेटकीपर केएस भरत को मौका मिल सकता है. (BCCI Twitter)