Hindi Newsportal

दिल्ली-UP से लेकर बेंगलुरू तक बेमौसम बारिश ने बढ़ाई टमाटर की कीमतें

0 546

नई दिल्ली: किचन में सब्जी हो या सलाद स्वाद में चार चांद लगाने वाले टामटर इन दिनों खुद चांद के भाव पर पहुंच गए है. जी हां टामटर के दाम आसमान छू रहे हैं. 20 से 30 रु किलो मिलने वाले टमाटर इन दिनों ₹100 प्रति किलो पर पहुंच गए है.

 

दरअसल, बीते कुछ समय से बेमौसम बारिश के चलते टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं कई राज्यों में प्रचंड गर्मी के चलते इसके उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का भी असर टमाटर पर पड़ा है. टमाटर की सबसे अधिक पैदावार करने वाले राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र भी शामिल हैं, जहां बिपरजॉय का प्रकोप देखने को मिला था.

 

टमाटर की कीमतों की बात करें तो मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल जैसे शहरों में टमाटर 80 से 100 रुपये किलो में बिक रहा है. वहीं यूपी और पंजाब में भी टमाटर का रेट 100 रुपये प्रति किलो चल रहा है.

 

जानिए बढ़ते टमाटर के भाव पर विक्रेताओं ने क्या कहा

 

दिल्ली के एक विक्रेता ने बताया, “टमाटर का दाम अभी 80 रुपए किलो चल रहा है. बारिश ने सभी फसल खराब कर दी इसलिए माल कम है और माल की कमी होने के कारण टमाटर पिछले 4 दिनों में महंगा हो गया है.”

 

कानपुर में सब्जी विक्रेता ने बताया, “टमाटर 100 रुपए किलो चल रहा है.बारिश के कारण सभी फसल खराब हो गई है इसलिए महंगा हो गया है.”

 

हैदराबाद में सब्जी विक्रेता ने बताया, ” सब्जी का दाम अभी काफी बढ़ गया है. टमाटर 100 रुपए किलो, बैंगन 80 रुपए किलो, खीरा 100 रुपए किलो, सेम 120 रुपए किलो इत्यादि. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.”

 

बेंगलुरु में एक विक्रेता ने बताया, “सब्जी काफी महंगी हो गई है, टमाटर 70-80 रुपए किलो है इसलिए ग्राहक कम आ रहे हैं. बारिश की वजह से सब्जी महंगी हुई है.”