Hindi Newsportal

दिल्ली हिंसा LIVE अपडेट | 106 गिरफ्तार, 18 FIR दर्ज, कोई नई हिंसा नहीं

0 604

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसक झड़पों में कई लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।

हिंसा के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए, दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं और मामले में 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

“उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की जो घटनाएं हुई हैं इससे संबंधित 18 FIR दर्ज की गई हैं, जांच चल रही है। अभी तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और भी गिरफ्तारियां की जाएंगी,” उन्होंने कहा.

उन्होंने आगे बताया कि, “हमारे पास CCTV फोटेज हैं और भी सबूत हैं जिनके तहत कार्रवाई की जा रही है। हमने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की थी, सीनियर अधिकारी भी अलग-अलग जगह PCR कॉल की निगरानी कर रहे थे, ड्रोन का इस्तमाल भी किया गया है।”

उन्होंने दो नंबर 22829334 और 22829335 उपलब्ध कराये अगर किसी को सहायता की जरूरत है या कोई जानकारी है, तो इन नंबर पर बता सकते हैं।

LIVE UPDATES: