Hindi Newsportal

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम का हाल

0 1,135

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम का हाल

 

देश में मौसम का मिज़ाज बदल गया है। राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई अन्य राज्यों में हल्की व मध्यम बारिश हो रही हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी की गतिविधियां देखने को मिली हैं। मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई राज्यों में बारिश हुई। वहीं, देश के पहाड़ी राज्यों में 3 से 4 मार्च के बीच बर्फबारी और बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। अगले 24 घंटों तक जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और नॉर्थ राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले गिरे। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हुई। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और वेस्टर्न यूपी के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गरज के साथ बौछारें पड़ीं।

इसी के साथ ही राजस्थान के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बरिश हुई। आज पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली गिरने और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है।

गौरतलब है कि भारत में इस साल सामान्य से अधिक गर्मी और अधिक लू वाले दिनों के होने का पूर्वानुमान है। अल नीनो की स्थिति कम से कम मई तक जारी रह सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि देश में मार्च में सामान्य से अधिक वर्षा (दीर्घकालिक औसत 29.9 मिलीमीटर के 117 प्रतिशत से अधिक) हो सकती है।