Hindi Newsportal

दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी हुई विशेष सूचना, 8 से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो

File image
0 395
दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी हुई विशेष सूचना, 9 और 10 सितंबर को सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो

 

देश की राजधानी दिल्ली में आने वाली 9 और 10 सितंबर को G20 का 18वं सम्मेलन होने जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो से 8,9 और 10 सितंबर को सुबह 4 बजे से संचालन शुरू करने के लिए अनुरोध किया है। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने तीन दिनों (8 से 10 सितंबर तक) के लिए सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4:00 बजे से करने का फैसला लिया है।

दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला राजधानी में होने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात आम जनता, पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए लिया है।

गौरतलब है कि जी 20 समिट के दौरान खान मार्केट को संवेदनशील कहा गया है. इस मेट्रो स्टेशन के 01,02,03 गेट बंद रहेंगे। वहीं, चार नंबर गेट खुला रहेगा। कैलाश कॉलोनी का दो नंबर गेट बंद रहेगा. वहीं, एक नंबर गेट एंट्री और बाहर निकलने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 01, 02,03 और 04 बंद रहेंगे. एंट्री और एग्जिट गेट नंबर पांच से मिलेगी। जंगपुरा का गेट नंबर 01 और 03 बंद रहेगा. अंदर और बाहर जाने के लिए गेट नंबर दो का इस्तेमाल किया जाएगा।