Hindi Newsportal

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘ख़राब’ श्रेणी में, 218 दर्ज की गयी AQI

0 391

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘ख़राब’ श्रेणी में, 218 दर्ज की गयी AQI

 

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी’ में बनी हुई है। दिल्ली में दिन प्रतिदिन अब सर्दी कम हो रही है। लेकिन प्रदूषण से अभी भी रहत नहीं मिल रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह दिल्ली में 218 AQI दर्ज की गयी है।

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के आनंद विहार इलाके का AQI 388 और जहांगीरपुरी का 329 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, अलीपुर का AQI 268, अशोक विहार का 273, चांदनी चौक का AQI 210, IGI एयरपोर्ट का 224, आईटीओ का AQI 264 रिकॉर्ड किया गया है.  मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी को हवाओं की गति कमजोर होने की वजह से हवा में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।