Hindi Newsportal

दिल्ली में लोगों का सांस लेना मुश्किल, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार

0 299

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. हर तरफ धुएं की चादर नजर आ रही है. राजधानी में वायु गुणवत्ता इस वक्त भगवान भरोसे है.

सरकार के साथ विभिन्न एजेंसियां सर्दियों में होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रही है. बुधवार को पूरे एनसीआर शहरों में दिल्ली का एक्यूआई एक बार फिर गंभीर श्रेणी में बना रहा, गुरुवार को भी यही स्थिति नजर आ रही है. वहीं मुंबई में वायु गुणवत्ता में गिरावट दर्ज़ की गई. शहर में आज सुबह धुंध की चादर देखी गई.

 

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार सुबह ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के बवाना में AQI 442, आईटीओ में 415, जहांगीरपुरी में 441, द्वारका में 417, अलीपुर में 415, आनंद विहार में 411 और दिल्ली हवाई अड्डे के पास 403 था.