Hindi Newsportal

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, झुलसकर दो की मौत, कई घायल

0 815
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्लीपर बस में लगी भीषण आग, झुलसकर दो की मौत, कई घायल

गुरुग्राम में बीती बुधवार देर शाम एक निजी सेवा देने वाली बस में भीषण आग लगयी। यह हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित गूगल ऑफिस के सामने हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए। इनमें से कुछ को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर दिल्ली बॉर्डर तक करीब छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में बस पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान बस से बुरी तरह से झुलसी हालत में दो शव निकाले गए। शवों की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि बस आंध्र प्रदेश के नंबर की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और डीसी निशांत कुमार यादव पहुंच गए हैं। हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें एक बुजुर्ग महिला और एक युवती शामिल है। दोनों के शव बुरी तरह से जल गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बताया कि बस गुरुग्राम के सेक्टर-12 से मीरपुर जा रही थी और इसमें करीब 35 श्रमिक सवार थे।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 31 फ्लाईओवर पर यह घटना हुई और इस हादसे में अन्य कई सवारियां झुलस गई हैं। हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और 10 से ज़्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं।