Hindi Newsportal

दिल्ली का AQI का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय करेंगे समीक्षा बैठक

0 935

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की हवाएं दिन पर दिन प्रदूषित हो रही है. लोगों का सांस लेना भी दूबर होता जा रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, “पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हवा की गति काफी कम हो गई है. उससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज AQI गंभीर श्रेणी की ओर बढ़ा है. उसको देखते हुए दिल्ली सचिवालय में आज पर्यावरण विभाग और DPCC के साथ बैठक रखी गई है. बैठक में मूल्यांकन किया जाएगा कि आगे इसमें और क्या कमद उठाए जा सकते हैं.”

 

बता दें कि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार कुछ इलाकों में एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में भी बना हुआ है. सीपीसीबी के मुताबिक आनंद विहार में एक्यूआई 411, अलीपुर में 432, वजीरपुर में 443, आरके पुरम में 422 पर रहा. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के मुताबिक आज AQI ‘बहुत खराब’ होने की संभावना है.

 

वहीं दिल्ली के प्रदूषण में 13 फीसदी परिवहन और 42.6 फीसदी अन्य स्रोतों की हिस्सेदारी थी. दिल्ली सरकार ने राजधानी में GRAP-3 प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.