Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा है सर्दी का सितम, लुढ़क रहा है पारा, अभी नहीं मिलेगी कोहरे और शीतलहर से राहत

car in fog: file image
0 666
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा है सर्दी का सितम, लुढ़क रहा है पारा, अभी नहीं मिलेगी कोहरे और शीतलहर से राहत

 

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम बढ़ रहा है। दिन-प्रतिदिन पारा लुढ़कता जा रहा है साथ ही शीतलहर और कोहरा ने भी मुसीबत बढ़ा दी है। कई राज्यों में तो बारिश के भी आसार हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह की शुरुआत कड़ाके की ठंड और बारिश से हुई।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। पहाड़ी राज्‍यों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड और बढ़ने वाली है, खासकर राजस्‍थान, हरियाणा, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश में. यहां अगले कुछ दिनों में शीत लहर नहीं, बल्कि गंभीर शीतलहर के साथ साथ बारिश होगी।

वहीं, बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो बीता गुरुवार दिल्‍ली के लिए बहुत ज्‍यादा सर्द रहा। आने वेक दिनों में भी दिल्‍ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप और तेज होने वाला है, क्‍योंकि अगले कुछ दिनों में यहाँ भी झमाझम बारिश शुरू होने वाली है। बारिश के कारण यहां सर्द मौसम और भी ज्‍यादा सर्द रूप ले लेगा।  बारिश के साथ तेज ठंडी पछुआ हवाएं भयंकर ठंड का आलम बनाने वाली हैं।

दिल्‍ली एनसीआर के लोग जमा देने वाली सर्दी के लिए तैयार हो जाएं। 9 जनवरी को दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होगी। दिल्ली -एनसीआर में 4 से 10 जनवरी तक का मौसम भी ऐसा ही रहने वाला है। इस दौरान अधिकतम तापमान दिन में 17 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि रात या साम तक इसके कम होने का अनुमान है। 5 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 तो अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने की उम्मीद है। 6 जनवरी से 10 जनवरी के दौरान अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक जा सकता है। कोहरे और शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया है। सुबह के वक्त घना कोहरा परेशान कर सकता है। 8 और 9 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी की भी भविष्यवाणी है। अनुमान है कि 11 जनवरी के बाद ही दिल्ली में ठंड से राहत मिलने सकती है।