Hindi Newsportal

दार्जिलिंग ट्रेन हादसा: कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रद्द हुई 19 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट 

0 202
दार्जिलिंग ट्रेन हादसा: कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रद्द हुई 19 ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट 

 

पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले के जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद करीब 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 9 ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने की जानकारी दी गयी है। भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हुई है और करीब 25 लोग घायल हैं।

भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुई कंचनजंगा एक्सप्रेस की आखिरी 4 बोगियां प्रभावित हुई हैं। उन्हें छोड़कर बाकी सभी बोगियां आगे की यात्रा के लिए रवाना हो चुकी है। यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई जब कंचनजंघा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी। ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ रही थी, तभी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिसके कारण यह दुखद घटना हुई। हादसे के बाद करीब 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रद्द हुई 19 ट्रेनें

 

  • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17.06. 20503
  • डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
  • 12423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
  • 01666 अगरतला – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24.
  • 12377 सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24.
  • 06105 नागरकोइल जं. – डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24.
  • 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
  • 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
  • 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 15930 न्यू तिनसुकिया- ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
  • 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24

राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

वहीं इस मामले में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “लगभग 5.30 बजे मैं सिलीगुड़ी पहुंचूंगा और अस्पताल जाकर घायल लोगों से मुलाकात करूंगा… हमारे सांसद से लेकर विधायक तक वहां पर तैनात हैं… कुछ समय बाद रेल मंत्री वहां पर पहुंच रहे हैं… हम दुख की स्थिति में वहां के लोगों के साथ हैं।”

घटना स्थल पहुंचें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 

इस हादसे की जानकारी के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचेंगे।