Hindi Newsportal

तीसरे दिन भारत की शानदार शुरुआत, सिराज का चला जादू, 319 पर सिमटी इंग्लैंड की टीम

0 575

नई दिल्ली: राजकोट में सीरीज के तीसरे मैच के तीसरे दिन भारत ने शानदार शुरुआत की है. भारत की ओर से सिराज ने शानदार वापसी कराते हुए इंग्लैंड की टीम को 319 रनों पर ढ़ेर कर दिया. इससे पहले बुमराह और कुलदीप की जुगलबंदी ने इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 153 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.

 

दरअसल दिन की शुरुआत में हीं बुमराह ने जो रूट का शिकार कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. इसके बाद कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और पवेलियन वापस भेजा. इंग्लैंड को पारी का पांचवां झटका बेन डकेट के रूप में लगा. डकेट भी कुलदीप यादव का शिकार बने.

 

बता दें, दूसरे दिन टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले अश्विन राजकोट टेस्ट से मेडिकल इमरजेंसी के चलते हट गए हैं. इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स पर 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. इससे पहले, भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की शतकीय पारियों के दम पर 445 रन बनाए थे. इससे पहले, भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की शतकीय पारियों के दम पर 445 रन बनाए थे.