Hindi Newsportal

तीसरी बार भी नहीं हो सका दिल्ली मेयर का चुनाव, एक बार फिर हंगामे के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई बैठक

0 400
तीसरी बार भी नहीं हो सका दिल्ली मेयर का चुनाव, एक बार फिर हंगामे के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई बैठक

 

दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनने के लिए आज यानी सोमवार को बैठक हुई। लेकिन आज भी एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में भाजपा और आप पार्टियों के सदस्यों द्वारा किए जा रहे हंगामे के चलते बैठक रद्द कर दी गयी।  हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। हंगामे के बाद तीसरी बार MCD मेयर का चुनाव रद्द हुआ है।

गौरतलब है कि मेयर चुनाव कराने की आज तीसरी कोशिश फेल हुई है। सबसे पहले छह जनवरी को हुई बैठक में भी आम आदमी पार्टी (आप) ने मनोनीत सदस्यों को सबसे पहले शपथ दिलाने पर विरोध जताया था। हंगामा इस कदर बढ़ गया था कि बैठक स्थगित हो गई थी।

बता दें कि इससे पहले भी दो बार बैठक रद्द हो चुकी है, आप और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामे के चलते दिल्ली एमसीडी के महापौर का चुनाव नहीं हो सका। बीते 24 जनवरी को दिल्ली MCD के सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण और महापौर व उपमहापौर के चुनाव के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक बुलाई गयी थी।लेकिन दोनों पार्टियों के पार्षदों के हंगामे के चलते सदन को बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित जिसके कारण दूसरी बार भी महापौर और उपमहापौर का चुनाव नहीं हो पाया था। साथ ही इससे पहले भी 6 जनवरी को भी मेयर का चुनाव नहीं हो सका था।

गौरतलब है कि 250 पार्षदों के साथ-साथ 10 सांसद और 13 विधानसभा सदस्य मतदान करेंगे। 250 वार्डों में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों पर जीत दर्ज कराई है। वहीं बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं। यानि 273 वोटर मेयर के चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे। साफ है कि 137 बहुमत का आंकड़ा मिलने वाली राजनीतिक पार्टी का ही मेयर होगा। इस समय 134 पार्षद, 3 राज्यसभा सांसद भी ‘आप’ से ही हैं।