Hindi Newsportal

‘तारक मेहता…’ की जेनिफर मिस्त्री ने जीता यौन उत्पीड़न का केस, शो प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगा जुर्माना

0 666
‘तारक मेहता…’ की जेनिफर मिस्त्री ने जीता यौन उत्पीड़न का केस, शो प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगा जुर्माना

 

फेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मिसेस सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो प्रोडूसर असित मोदी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस जीत लिया है।  कोर्ट ने असित मोदी के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है और निर्देशक पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है।

दरअसल, बीते साल शो में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो केके निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। इसको लेकर उन्होंने असित के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है। जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी के खिलाफ इस केस को जीत लिया है और निर्देशक पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए असित मोदी को आदेश दिया है। कोर्ट ने असित मोदी से अब जेनिफर को 5 लाख रुपये का मुआवजे के साथ ही साथ उनका सारा बकाया चुकाने को कहा है।

कोर्ट के फैसले से खुश नहीं जेनिफर

सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में जेनिफर की जीत हो गई है. लेकिन, वो इस फैसले से खुश नजर नहीं आईं. इसपर जेनिफर रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला मेरे पक्ष में है, इन आरोपों के लिए मैंने पुख्ता सबूत दिए थे। उन्होंने कहा “कोर्ट के तरफ से उन्हें लगभग 25 से 30 लाख रुपये के भुगतान करने का आदेश दिया गया था। इसी के साथ असित को 5 लाख रुपये का मुआवजा भी देने को कहा गया है। लेकिन अभी तक उन्हें कोई इसका भुगतान नहीं किया गया है.” जेनिफर ने बताया कि ये फैसला 15 फरवरी 2024 को आया, लेकिन उन्हें ये जानकारी मीडिया को देने से मना किया गया।

यह था पूरा मामला 

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बताया था कि होली के दिन शो के प्रोड्यूस असित मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने उन्हें जानबूझकर सेट पर देर तक रोक के रखा था। इसके बाद सेट से सभी के जाने के बाद तीनों ने मिलकर जेनिफर के साथ बदतमीजी की थी। जिसके चलते वह परेशान हो गईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में मोदी पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए अपना बयान दर्ज करवाया था। उन्होंने सेट पर मानसिक प्रताड़ना, मौखिक तौर पर यौन शोषण और बदसलूकी के आरोप लगाए थे।