Hindi Newsportal

ड्रग तस्करों और आतंकियों से कनेक्शन पर NIA ने की कार्रवाई, देश के कई राज्यों में मारी रेड 

0 297

ड्रग तस्करों और आतंकियों से कनेक्शन पर NIA ने की कार्रवाई, देश के कई राज्यों में मारी रेड 

 

आज यानी मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादियों, गैंगस्टर और ड्रग तस्करों की भारत में सांठगाठ तोड़ने के लिए छापेमारी की। NIA ने आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के राज्यों में यह छापेमारी की। एनआईए ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच बढ़ते गठजोड़ को खत्म करने के लिए यह एक्शन लिया है।

 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की छापेमारी में कई हथियार बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों UAPA के तहत दो मामले दर्ज किए थे उन्हीं मामलों को संज्ञान में लेते हुए NIA ने यह कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि पिछले 9 महीनों में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में 191 ड्रोन के अवैध प्रवेश को देखा और नाकाम किया है। इतनी बड़ी संख्या में ड्रोनों का अवैध प्रवेश देश के आंतरिक सुरक्षा के मामलों के लिए बड़ी चिंता का सबब है। बता दें इससे पहले 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ड्रोन डिलीवरी मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर छापेमारी की थी। NIA के मुताबिक, इस मामले में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।