Hindi Newsportal

ठगी का अंदाज़- ‘जिन्न’ दिखाकर डॉक्टर को 31 लाख में बेच दिया ‘अलादीन का चिराग’!

0 523

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ठगी का एक ऐसा अंदाज़ सामने आया है की अब सब अचंभित है। दरअसल यहाँ पुलिस ने एक डॉक्टर से ठगी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। ख़ास बात ये है कि इन ठगों ने लंदन से आए डॉक्टर को अलादीन का चिराग बताकर 31 का एक लैंप बेच दिया।

ठगी हो जानें के बाद पीड़ित डॉक्टर एलए खान ने 25 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की जिसके बाद उनकी शिकायत के आधार पर ठगी करने वाले इकरामुद्दीन और अनीस को गिरफ्तार किया है। हलाकि डॉक्टर ने ब्यौरा दिया है कि कैसे इकरामुद्दीन और अनीस ने उन्हें कुछ जादू टोना कर जाल में फंसाया और उनसे 31 लाख रुपये लूट लिए।

दो मिनट के लिए नकली जिन को उत्पन्न करा के फांसा जाल में।

अब डॉक्टर को अपने झांसे में लेने के लिए दोनों ठगों ने अपनी तंत्र विद्या से चिराग रगड़कर जिन्न को बुलाया जिसके बाद डॉ. एलए खान को यकीन हो गया और उन्होंने तुरंत इस लैंप को अलादीन का चिराग समझकर खरीद लिया। लेकिन असलियत ये थी कि चिराग रगड़ने से कोई असली जिन्न नहीं आया बल्कि वो नकली था। ठगी का आलम ये था कि बकौल डॉक्टर ठगों के चिराग रगड़ने से जो जिन्न प्रकट हुआ था उसने अरबी कहानियों की तरह पोशाक भी पहन रखी थी लेकिन जब तक डॉक्टर को अहसास हुआ कि जिसे उसके सामने पेश किया गया, वह कोई जिन्न नहीं था तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

ये भी पढ़े : ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए राजस्थान की महिलाएं हुई एकजुट, इस दिवाली बन रहे है गाय के गोबर से इको फ्रेंडली दीये

1.5 करोड़ रुपये में बेचना चाहते थे ठग।

ठगी करने वाले दोनों युवकों ने डॉक्टर से कहा कि तांत्रिक के पास एक जादुई चिराग है जिसे वह 1.5 करोड़ रुपये में बेचना चाहते हैं। जिसके बाद डॉक्टर को यकीन हो गया और उसने तांत्रकि को डाउन पेमेंट के तौर पर 31 लाख रुपए दे दिए। युवकों ने दावा किया कि यह चिराग दौलत-शोहरत और बेहतर सेहत का पैगाम लेकर आएगा। अब इसी दौरान ठगों ने चिराग को रगड़ा और किसी दूसरे व्यक्ति को पोषाक पहनकर ‘जिन्न’ के तौर पर पेश किया जिसमें कोई शक्ति ही नहीं थी।

इससे पहले भी कई लोगों को ठग चुके है बदमाश।

बताया जा रहा है कि इन ठगों का शिकार सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि इन्होंने कई परिवारों को इसी तरह अपने जंजाल में फंसाया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार किया और सुनहरे रंग का चिराग भी बरामद किया।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram