Hindi Newsportal

टोरंटों: भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन, भारतीयों ने तिरंगा लहराकर दिया जवाब

0 672
टोरंटों: भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन, भारतीयों ने तिरंगा लहराकर दिया जवाब

 

कनाडा के ओंटेरियो राज्य की राजधानी टोरंटो में खालिस्तान समर्थक लोगों ने बीते शनिवार यानी 8 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया। खालिस्तानी समर्थकों ने यह विरोध प्रदर्शन भारतीय तूतावास के सामने किया। इस दौरान भारतीय भारत के समर्थन के लिए राष्ट्रीय ध्वज के साथ मौके पर पहुंचें और खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों का कड़ा मुकाबला किया।

 

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से 8 जुलाई को विदेशों में ‘किल भारत’ रैली आयोजित की गई थी जो पूरी तरह से विफल हो गई है। खालिस्तानी समर्थकों ने टोरंटो में शनिवार (8 जुलाई) को भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके जवाब में भारतवंशियों ने हाथों में तिरंगा लहराकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।

इस मंज़र का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  कथित वीडियो में खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों को तिरंगे का अपमान करते देखा जा सकता है। वहीं प्रवासी भारतीयों को ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘भारत जिंदाबाद’ और ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाते देखा गया।