Hindi Newsportal

झारखण्ड पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, झारखंड उच्च न्यायालय ने भूमि घोटाला मामले में दी जमानत

0 288
झारखण्ड पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, झारखंड उच्च न्यायालय ने भूमि घोटाला मामले में दी जमानत

 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखण्ड उच्च न्यायलय से बड़ी राहत मिली है। यहाँ झारखण्ड कोर्ट ने झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी है। हेमंत सोरेन को पूरे पांच महीने बाद से जेल में बंद थे जिन्हें अब रिहाई मिलेगी।

रांची जमीन घोटाला मामले में आरोपी हेमंत सोरेन को झारखण्ड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने आरोप है कि हेमंत सोरेन ने अनधिकृत रूप से बड़गाईं अंचल के 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जा किया है।

सुनवाई के दौरान उपस्थित झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया, “आज कोर्ट का फैसला आ गया है, कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ज़मानत दे दी है। सुनवाई 13 जून को ही पूरी हो गई थी, फैसला सुरक्षित रख लिया गया था…आज कोर्ट के आदेश की कॉपी चली जाएगी कल वे बाहर आ सकते हैं।”