Hindi Newsportal

जूनियर महमूद के नाम से मशहूर अभिनेता नईम सैय्यद का कल देर रात हुआ निधन, पेट के कैंसर से थे पीड़ित

0 1,009

जूनियर महमूद के नाम से मशहूर अभिनेता नईम सैय्यद का कल देर रात हुआ निधन, पेट के कैंसर से थे पीड़ित

जूनियर महमूद के नाम से मशहूर अभिनेता नईम सैय्यद का कल देर रात 2 बजे मुंबई में निधन हो गया। 67 साल की उम्र में अभिनेता ने आखिरी सांस ली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह पेट के कैंसर से पीड़ित चल रहे थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर की प्रार्थना के बाद सांताक्रूज़ कब्रिस्तान में किया जाएगा। इस जानकारी की पुष्टि उनके एक पारिवारिक मित्र ने की।

 

नईम सैय्यद पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। उनका चौथा स्टेज चल रहा था और हालत काफी गंभीर थी। कल रात करीब 2 बजे वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत को गहरा झटका लगा है।

जूनियर महमूद ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने चार दशक के करियर में सात भाषाओं में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर अमिताभ बच्चन और राज कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। जूनियर महमूद की फिल्मों की लिस्ट में ‘मेरा नाम जोकर’, ‘कारवां’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘मोहब्बत जिंदगी है’, ‘नैनिहाल’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी’ समेत कई ब्लॉकबस्टर शामिल हैं।