Hindi Newsportal

जानिए 12वीं के बाद क्या होता है CUET एग्जाम का महत्व, कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, कैसे करें इसकी तैयारी 

File Image
0 516

जानिए 12वीं के बाद क्या होता है CUET एग्जाम का महत्व, कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, कैसे करें इसकी तैयारी 

12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों को यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने की होड़ होगी। बता दें कि अब देश की विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी और कई प्राइवेट व डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी (CEUT) की परीक्षा पास करनी होगी। इनके यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए सीयूईटी 2022 परीक्षा देना जरूरी कर दिया गया है।

क्या होता है CUET एग्जाम 

CUET UG 2023 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा शिक्षा मंत्रालय और अन्य हिस्सा लेने वाली सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, राज्य यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, निजी यूनिवर्सिटीज के साथ ही शिक्षा मंत्रालय और UGC के तहत स्वायत्त कॉलेजों में एडमिशन के लिए किया जा रहा है। इस साल करीब 186 यूनिवर्सिटीज सीयूईटी यूजी में हिस्सा ले रही है। बता दें कि कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स CUET Exam में शामिल हो पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको सीयूईटी यूजी का एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।

उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और cuet.samarth.ac.in देखते रहें।

CUET में पंजीकरण की बढ़ी समय-सीमा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 मार्च, 2023 कर दी है। इससे पहले सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च, 2023 थी। अब उम्मीदवार 30 मार्च, 2023 को रात 09:50 बजे तक सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे। शुल्क भुगतान विंडो 30 मार्च, 2023 को रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी।

कैसा होता है CUET एग्जाम पैटर्न 

लैंग्वेज का टेस्ट (सेक्शन 1): लैंग्वेज टेस्ट सभी के लिए अनिवार्य है। इसे आगे 1A और 1B के रूप में दो सब-सेक्शन में बांटा गया है। एक छात्र सेक्शन (1A और 1B को मिलाकर) से अधिकतम 3 टेस्ट (33 टेस्ट में से) को दे सकता है।

सब सेक्शन 1A: 1A में 13 भाषाएं हैं, जिसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

सब सेक्शन 1B: 1B में 20 भाषाएं हैं, जिसमें अरबी, बोडो, चीनी, डोगरी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मणिपुरी, नेपाली, फारसी, रूसी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, स्पेनिश और तिब्बती शामिल हैं।

(2.) डोमेन स्पेसफिक टेस्ट (सेक्शन 2): आप जिस यूनिवर्सिटी के जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. उसको ध्यान में रखते हुए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के कुल मिलाकर 27 सब्जेक्ट में से अपने डोमेन सब्जेक्ट को चुनना होगा. CUET वेबसाइट पर डोमेन सब्जेक्ट के बारे में जानकारी दी गई है. 27 डोमेन सब्जेक्ट में से अधिकतम 6 को चुनने का ऑप्शन दिया गया है.

(3.) जनरल टेस्ट (सेक्शन 3): इस टेस्ट में जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स, जनरल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग और लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग शामिल होंगे।

कैसे करें इसकी तैयारी 
  1. परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सीयूईटी एग्जाम पैटर्न को समझना जरूरी है। इसमें भाषा पर खास तौर पर जोर दिया जाएगा।
  2. आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें।
  3. बेहतर रहेगा कि उसके पिछले कुछ सालों का कट ऑफ भी पता कर लें। इससे आप उस कॉलेज को टारगेट कर अपनी तैयारी कर सकते हैं।
  4. पढ़ाई करते समय सीयूईटी सिलेबस को अपने सामने रखें। हो सकता है कि आप कई अन्य एंट्रेंस टेस्ट भी दे रहे होंगे लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि इसकी तैयारी में भी कोई लापरवाही न बरतें।
  5. एग्जाम पैटर्न या सिलेबस को लेकर किसी भी तरह का कोई डाउट हो तो अपने सीनियर्स, किसी टीचर्स से बात करें।
  6. सीयूईटी एग्जाम के जनरल सेक्शन में अच्छे मार्क्स स्कोर करने के लिए न्यूजपेपर रीडिंग को अपनी आदत में शुमार कर लीजिए।