Hindi Newsportal

गुरुग्राम से पन्ना जा रही लापता बस का चला पता, 34 सवारियों को भी ले गए थे बदमाश

0 508

उत्तररप्रदेश में आज तड़के उस वक़्त तहलका मच गया जब आगरा में न्यू दक्षिणी बाइपास से जा रही बस पर बदमाशों ने कब्जा कर लिया और उसे अगवा कर लिया। बदमाशों की बदमाशी का आलम ये था की बदमाशों ने उसमें बैठे 34 सवारियों को भी साथ ले लिया।

आगरा के एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक, आज सुबह थाना मलपुरा पर तीन व्यक्तियों के द्वारा जो ग्वालियर के रहने वाले है, सूचना दी गई कि उनके द्वारा जो बस नंबर (यूपी 75एम3516) जो गुरुग्राम से पन्ना की तरफ जा रही थी, उसको बीच में फायनेंस कंपनी के लोगों के द्वारा ओवरटेक करके अपने कब्जे में ले लिया गया था।

लापता बस का चला पता।

आगरा में तड़के न्यू दक्षिणी बाईपास से लापता हुई बस का आखिरकार पता चल गया है। बस के हाईजैक होने के बाद से पुलिस इसकी जांच में जुटी थी। बता दे यह बस मध्यप्रदेश के पन्ना जा रही थी. फिलहाल बस के सभी यात्री झांसी पहुंचे हैं. आगरा पुलिस ने यात्रियों से बात की है और बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

वहीं इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने गृह विभाग को आदेश दिया है कि दोषी फ़ाइनेंस कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सीएम ने कहा है कि दोषियों को गिरफ़्तार कर तुरंत कार्रवाई हो. सीएम योगी ने मामले की रिपोर्ट भी तलब की है.

ये भी पढ़े : एक परिवार के 14 लोगों को हुआ था कोरोना, रिकवर होने के बाद हॉस्पिटल में जमकर किया डांस

कैसे दिया गया था घटना को अंजाम?

दरसल आज सुबह (19 अगस्त) को गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही बस को फाइनेंसकर्मियों ने रास्ते में रोक लिया. बस को रोकने के बाद बदमाश कुबेरपुर तक ड्राइवर और कंडक्टर को साथ ले गए, फिर उन्हें उतारकर 34 सवारियों से भरी बस फाइनेंसकर्मी अपने साथ लेकर चले गए थे. पुलिस को जैसे ही घटना की तलाश मिली तभी से आगरा पुलिस इसकी जांच में जुट गयी थी। फिलहाल बस झांसी पहुंच चुकी है, आगरा पुलिस ने यात्रियों से बात की है और बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. जांच में पता चला है कि बस को एक फाइनेंस के लोग ले गए थे.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram