Hindi Newsportal

गुजरात: पीएम मोदी ने वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की रखी आधारशिला

0 226

गुजरात: पीएम मोदी ने वडोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की रखी आधारशिला

 

आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा में भारतीय वायु सेना के लिए सी -295 परिवहन विमान निर्माण सुविधा की आधारशिला रखी। C-295 परिवहन विमानों का निर्माण एविएशन कंपनी एयरबस और भारतीय समूह टाटा-एयरबस द्वारा किया जाएगा। देश में पहली बार कोई प्राइवेट कंपनी किसी विमान को बनाने जा रही है।

बता दें इससे पहले पीएम मोदी ने वडोदरा में रोड शो में भी हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।  रोड शो के प्रधानमंत्री मोदी वडोदरा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और शहरी कार्यकारी उपाध्यक्ष ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।  इसके बड़ा पीएम मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधन किया।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के सम्बोधन में कहा कि आज भारत को दुनिया का बड़ा विनिर्माण हब बनाने की दिशा में हम बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं। भारत आज अपना लड़ाकू विमान, टैंक, पनडुब्बी बना रहा है। इतना ही नहीं भारत में बनी दवाइयां और वैक्सीन भी दुनिया में लाखों लोगों का जीवन बचा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, मेक फॉर ग्लोब के इस मंत्र पर आगे बढ़ता भारत आज अपने सामर्थ्य को और आगे बढ़ा रहा है। अब भारत परिवहन विमान का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा। आज भारत में इसकी शुरूआत हो रही है। और मैं वो दिन देख रहा हूं जब दुनिया के बड़े यात्री विमान भी भारत में बनेंगे।

उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि यहां बनने वाले परिवहन विमान हमारी सेना को तो ताकत देंगे ही, इससे हमारे विमान निर्माण के लिए एक नए पारिस्थितिक तंत्र का भी विकास होगा। शिक्षा और संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित वड़ोदरा अब विमानन क्षेत्र हब के रूप में नई पहचान बनाएगा।