Hindi Newsportal

गुजरात: जूनागढ़ में बड़ा हादसा, ढह गयी दो मंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

0 604
गुजरात: जूनागढ़ में बड़ा हादसा, ढह गयी दो मंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

गुजरात में इन दिनों मानसून की बारिश से काफी तबाही मची हुई है। अहमदाबाद जूनागढ़ समेत कई शहरों में भरी जलभराव जैसे स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश के चलते गुजरात के कई शहरों में आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच जूनागढ़ में भी एक दो मंजिला इमारत के ढहने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इमारत के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

गौरतलब है कि यह हादसा जूनागढ़ के दातार रोड पर हुआ है। यहां एक जर्जर इमारत पूरी तरह धाराशायी हो गयी इस दौरान कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। बता दें कि मकान के नीचे सब्जी वालों की दुकानें थी। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। मौके पर मौजूद टीमें मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई हैं।

बता दें कि गुजरात में बीते 24 घंटे में हुई मूसलधार बारिश ने गुजरात के कई शहरों में भारी तबाही मचाई है। जूनागढ़ में शनिवार को 15 इंच, जबकि नवसारी में 13 इंच बारिश दर्ज की गई थी। जूनागढ़ में भारी बारिश से मची त्राहि के कई वीडियो सोशल मीडिया में सामने आए है। इस दौरान देखा जा सकता है कि कुछ वाहन पानी में पूरी तरह डूब गए कुछ बारिश में बह गए यहाँ तक मवेशी भी बारिश के पानी में बहते हुए दिखाई दिए। राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्गों और 10 राजकीय राजमार्गों को भी बंद करना पड़ा है