Hindi Newsportal

गिरफ्तार हुआ राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला दया सिंह, रासुका लगा कर भेजा गया जेल

फाइल इमेज: राहुल गांधी
0 377
गिरफ्तार हुआ राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला दया सिंह, रासुका लगा कर भेजा गया जेल

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में एक व्यक्ति ने पत्र भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिसे मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार देर रात को लिया। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की पहचान दया सिंह के रूप में हुई है। जिस पर रासुका की धारा लगाकर जेल भेजा दिया गया है।

गौरतलब है कि दया सिंह ने पत्र भेजकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की हत्या की धमकी दी थी। आरोपी की उम्र 60 साल है। पुलिस ने सख्त प्रावधानों वाले रासुका के तहत गुरुवार को गिरफ्तार किया और विधिक प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में आरोपित ने एक मिठाई की दुकान पर पत्र लिखकर राहुल गांधी को जान से मारने और इंदौर में बम धमाके करने की चेतावनी दी थी। पुलिस ने उस समय दया सिंह को पकड़ा, लेकिन वह जमानत पर छूट गया था।

बाद में कलेक्टर ने आरोपित के खिलाफ रासुका का वारंट जारी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। इंदौर थाने की पुलिस वारंट को तामिल नहीं करवा पाई। बाद में क्राइम ब्रांच को गुरुवार को दया सिंह को पकड़ने में सफलता मिली