Hindi Newsportal

गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कोविड पॉजिटिव पाए गए 4 विदेशी पर्यटक

0 318

पटना: बिहार के गया में कोरोना ने दस्तक दे दी है. गया में एक साथ चार विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनकी पॉजिटिव होने की बात आरटीपीसीआर जांच होने के बाद सामने आई है. बता दें कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.

 

सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के गया हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच के बाद चार विदेशी नागरिकों, म्यांमार के तीन और बैंकॉक के एक व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, “चारों की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज किया जा रहा है. सकारात्मक मामलों के बाद, कोविड का पता लगाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. मामले गंभीर नहीं हैं, हालांकि, बीमारी के प्रसार से बचने के लिए अधिकारी सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं.”

 

बता दें कि सभी विदेशी दलाई लामा के 29 से 31 दिसंबर तक होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोधगया आए थे.

 

जानकारी के मुताबिक यदि इसी तरह कोरोना पॉजिटिव मिलते रहे तो बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का टीचिंग कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि जिस तरह से कई दूसरे देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. उससे हजारों विदेशियों के गया-बोधगया आने से इसका फैलाव हो सकता है. अब एक बार जब 4 पॉजिटिव मिले हैं, तो इसे लेकर अब अलर्ट कर दिया गया है.