Hindi Newsportal

क्या छत्तीसगढ़ में बैन हो सकता है बजरंग दल? सीएम भूपेश बघेल ने दिया यह बयान, पढ़ें पूरी खबर

0 562

क्या छत्तीसगढ़ में बैन हो सकता है बजरंग दल? सीएम भूपेश बघेल ने दिया यह बयान, पढ़ें पूरी खबर

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राज्य में नफरत फ़ैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी है। इसमें आरएसएस और भाजपा समर्थित “बजरंग दल” का भी जिक्र किया गया है।

इसी के बाद से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिबंध लगाने वाले इस वादे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, हालाकिं उन्होंने साथ में यह भी कहा कि कर्नाटक की परिस्थितियों के लिहाज से वहां के कार्यकर्ताओं ने मांग की थी,लेकिन हर राज्य की परिस्थित अलग होती है, वह कर्नाटक की बात है, वहां लागू होगा,तो यहां भी होगा ऐसा नहीं होता।

इसी के साथ उन्होंने बजरंग दल के सदस्यों को सचेत किया कि यहां गड़बड़ी ना करें। कहा कि यहां गड़बड़ी करने पर तरीके से निपटा जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री द्वारा बजरंग दल का समर्थन करने पर सीएम बघेल ने कहा कि उनकी बात का क्या, वह तो फेंकने में माहिर हैं. वह जो चीज पाकिस्तान की होती है, उसे वह भारत का बता देते हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस के इस एलान के बाद से विपक्षी दल लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है।

इसी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि बैन लगाने की बात बजरंग दल के लिए कही गई है, बजरंग बली को नहीं कहा गया है। बजरंगबली के नाम से आप गुंडागर्दी कर रहे हो और बजरंग नाम जोड़ कर यह उचित नहीं है। बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने का काम राजीव गांधी ने किया था।