Hindi Newsportal

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से दी मात, अहमदाबाद में खेला गया आईपीएल 2023 का 13वां मुक़ाबला

0 232
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से दी मात, अहमदाबाद में खेला गया आईपीएल 2023 का 13वां मुक़ाबला

 

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 13वें मुकाबला खेला गया। यहाँ कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया दिया।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम ने चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। गुजरात की तरफ से विजय शंकर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी खेली।

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर (83) हाई स्कोरर रहे, लेकिन रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 48 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया।

आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी। हर एंगल से यह असंभव लग रहा था, लेकिन रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के जड़कर इस असंभव को संभव कर दिखाया और केकेआर ने मैच को 3 विकेट से जीत लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जॉश लिटिल, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी/यश दयाल और मोहम्मद शमी

कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतीश राणा (कप्तान), राहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.