Hindi Newsportal

कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, SC के आदेश- वर्चुअली पेश हो सकते हैं वकील

Representational image
0 182

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी एक बार फिर चिंता का विषय बन रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए केस सामने आए हैं.

 

दरअसल बीते दिनों के मुकाबले नए मामलों में 46 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है, और यह एक चिंता का विषय है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट की बात की जाए तो वह 3.38 प्रतिशत है. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 2.79 प्रतिशत है.

 

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या- 23,091

रिकवरी रेट- 98.76%

रिकवरी की कुल संख्या- 4,41,79,712

 

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वकीलों को वर्चुअली पेश होने की छूट दी. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वकील वर्चुअली सुनवाई के लिए पेश हो सकते हैं. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमें अखबारों के माध्यम से पता चला है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वकील हाइब्रिड मोड से सुनवाई में शामिल हो सकते है.