Hindi Newsportal

कोटा में पढ़ाई कर रही छात्रा ने अपने ही अपहरण की रची कहानी, पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती, वजह जान कर रह जाएंगे दंग

फाइल इमेज
0 170
कोटा में पढ़ाई कर रही छात्रा ने अपने ही अपहरण की रची कहानी, पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती, वजह जान कर रह जाएंगे दंग

 

राजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रही है एक छात्रा से जुड़ा एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली एक छात्रा ने कोटा में पढ़ाई के दौरान अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्रा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी इसीलिए उसने किडनैपिंग की साजिश रचते हुए परिजनों से 30 लाख रुपए की डिमांड की थी।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें अपनी बेटी की तस्वीरें मिलीं, जिसमें उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे और उससे फिरौती में 30 लाख रुपये मांगे गए हैं। पिता को वॉट्सअप नंबर पर बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधा होने की फोटो भेजकर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। इसके साथ ही पैसे नहीं मिलने की स्थिति में छात्रा की हत्या करने की धमकी भी दी गयी थी।

पुलिस ने घटना की शिकायत के आधार पर जांच की। इस मामले में कोटा की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने कहा कि अब तक की जांच में, सबूतों से पता चलता है कि लड़की के साथ कोई घटना नहीं हुई थी। उसका अपहरण नहीं हुआ था। अब तक मिले सबूतों से घटना झूठी प्रतीत होती है। पुलिस अधीक्षक ने कहरा कि जांच में पता चला कि लड़की कोटा से लगभग 400 किलोमीटर दूर इंदौर में अपने दो दोस्तों के साथ रह रही थी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा के अपहरण की फर्जी कहानी उसी के एक साथी द्वारा रची गयी थी। कोटा पुलिस ने बताया कि उन्हें जो तस्वीरें मिले थे जिसमें छात्रा के हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए जो फोटो खींचे गए थे। वह असल में इंदौर में ही छात्र के दोस्त के कमरे के किचन के हैं।