Hindi Newsportal

कैनबरा पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय सम्बन्धों पर हुई चर्चा

0 255

कैनबरा पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय सम्बन्धों पर हुई चर्चा

 

आज सोमवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तिरंगा स्वागत के लिए ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा पहुंचे हैं। यहाँ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के स्वागत के लिए आस्ट्रेलिया के पुराने संसद भवन को तिरंगे जैसी दिखने वाली लाइटों से सजाया गया। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि कैनबरा पहुंचकर आस्ट्रेलिया के पुराने संसद भवन को हमारे राष्ट्रीय रंगों में देखकर बहुत खुशी हुई।

इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। इसके साथ ही दौरे के दौरान जयशंकर अपने समकक्ष पेनी वोंग के साथ 13वीं विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता में शामिल होंगे। विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस (Richard Marles) से भी मुलाकात करेंगे।  बता दें आस्ट्रेलिया में जयशंकर कैनबरा के बाद सिडनी जाएंगे। यह इस साल विदेश मंत्री की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी यात्रा है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया की एक संयुक्त प्रेस वार्ता में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि “आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता जो इस साल दोनों देशों के बीच हुआ था वह बहाली की तरफ है और उसको लेकर हम उत्साहित हैं। हमें दोहरी कर – प्रणाली में भी संशोधन करना है क्योंकि उससे हमारे व्यापार बढ़ोतरी में खलल पड़ता है”। उन्होंने कहा कि हमने कई क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण खनिज, साइबर, नई और नवीकरणीय ऊर्जा आदि में काम किया और हमारे साथियों ने जो काम किया उसको एकीकृत किया है। इस साल के जून से अब तक मेरे 6 साथियों (केंद्रीय मंत्रियों) ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है।