Hindi Newsportal

कांग्रेस विधायक का दावा:अरुणाचल प्रदेश में 5 भारतीय नागरिकों को उठा ले गई चीनी सेना

File Image
0 526

LAC पर भारत और चीन के बीच स्तिथि इस समय बहुत तनावपूर्ण है. पैंगोंग (Pangong) झील के आसपास के क्षेत्र में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच आये दिन सीमा विवाद को लेकर खबरे सामने आ रही है. इस बीच अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक ने दावा करके लोगों को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने सीमा पर से 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है.

विधायक ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी किया टैग

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए विधायक ने ट्वीट किया है कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जरिए अपहरण कर लिया गया है. कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना हुई थी.

अगवा हुए लोगों का नाम भी किया जगज़ाहिर

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने अपने ट्वीट के साथ दो स्क्रीनशॉट भी लगाए हैं. इनमें उन पांच लोगों के नाम हैं, जिनको अगवा किए जाने का दावा किया जा रहा है. निनॉन्ग एरिंग ने कहा है कि सरकार को चीन पर कार्रवाई करनी चाहिए और चीनी विस्तारवाद नीतियों के बारे में बारीकी से जांच करनी चाहिए।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram