Hindi Newsportal

कांग्रेस में लगी इस्तीफों की छड़ी, कैलाश विजयवर्गीय बोले नाम बदलकर ‘इस्तीफ़ा नेशनल कांग्रेस’ रख देना चाहिए

0 640

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पार्टी में पिछले एक महीने से चल रहे इस्तीफे के दौर पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपना नाम बदलकर ‘इस्तीफ़ा नेशनल कांग्रेस’ रख देना चाहिए.

भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस को INC भी लिखा जाता है, जिसपर तुकबंदी करते हुए विजवर्गीय ने कांग्रेस बदलकर ‘इस्तीफ़ा नेशनल कांग्रेस’ रखने की बात कही. उन्होंने लिखा,”जिस प्रकार से @INCIndia में इस्तीफों की झड़ी लग रही है उसे देखते हुये INC ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ का नाम बदलकर ‘इस्तीफा नेशनल कांग्रेस’ कर देना चाहिये.”

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान शुक्रवार को कांग्रेस के कई प्रदेश अध्यक्षों ने और पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफ़ा सौंपने की बाद आया है. कांग्रेस के अबतक 120 नेताओं ने इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है.

ALSO READ: लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान पर राजस्थान पुलिस ने गोतस्करी मामले में जारी की…

इस्तीफा देने वाले बड़े नेताओं में दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, एमपी प्रभारी और महासचिव दीपक बावरिया समेत कई नेता शामिल हैं.

इस्तीफों का ये छड़ी राहुल गांधी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने इस बात पर नाराज़गी जताई थी कि उनके इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली और न ही अपने पद से इस्तीफा दिया.

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय भी इस वक्त सरकारी कर्मचारी को बल्ले से पीटने के कारण चर्चा में हैं.