Hindi Newsportal

कर्नाटक संकट Live Update: गुरुवार को होगा फ्लोर टेस्ट, बैठक के बाद सिद्धारमैया ने दी जानकारी

कर्नाटक संकट: राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए बढ़ाई समय सीमा, शाम 6 बजे तक का दिया समय
0 573

कर्नाटक में चल रही राजनीतिक उठा-पटक के बीच सोमवार यानि आज विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार विश्वास मत पर फैसला ले सकते हैं.

वहीं मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी विश्वास मत से पहले इस्तीफा देने वाले कुछ विधायकों को मनाने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से आज विधानसभा में बहुमत साबित करने या इस्तीफा देने की मांग की जा रही है.

उधर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने 10 असंतुष्ट विधायकों की याचिकाएं लेकर स्पीकर केआर रमेश को 16 जुलाई तक अपने इस्तीफे और अयोग्यता पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है.

बता दें कि बागी विधायकों ने रविवार को एक बार फिर मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर जान के खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है. इस पत्र में उन्‍होंने किसी भी कांग्रेसी नेता से मिलने से इनकार किया है.

LIVE UPDATES:

2:30 विपक्षी भाजपा द्वारा विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार करने के बाद स्पीकर केआर रमेश कुमार ने सदन को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया, जब तक कि सीएम एचडी कुमारस्वामी विश्वासमत नहीं लेते.

2:15 गुरुवार 18 जुलाई को कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद विधानसभा में वोटिंग होगी. लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तारीख तय की गई है.

1:30 बीजेपी आज विधानसभा में रख सकती है अविश्वास प्रस्ताव

12:50 बीजेपी नेता सुरेश कुमार ने कहा है कि अब ये कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वे विधानसभा में बहुमत साबित करें. सुरेश कुमार ने कहा कि सीएम ने खुद कहा था कि स्पीकर विश्वास मत परीक्षण के लिए समय निर्धारित करें. उन्होंने कहा कि अब सबसे पहले विश्वास मत परीक्षण होना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि हमारे 105 विधायक एक साथ हैं.

12:40डीके शिवकुमार और एचडी कुमारस्वामी ने स्पीकर रमेश कुमार से उनके कक्ष में मुलाकात की.

12:00 विद्रोही विधायक रामलिंग रेड्डी ने अपनी मुंबई यात्रा की रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा, “मैं मुंबई नहीं गया हूं. मैं बैंगलोर में हूं. मैंने मीडिया रिपोर्टों को देखा है कि मैं मुंबई गया हूं, यह सच नहीं है. मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि पहले अफवाहों की जाँच करें.”

11:58 उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस के पांच और बागी विधायकों की याचिका को 10 बागी विधायकों की लंबित याचिका के साथ सुनने पर सहमति जता दी है. ये विधायक उच्चतम न्यायालय से उनका इस्तीफा स्वीकार करने के लिए कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की मांग कर रहे हैं.

11:30 https://hindi.newsmobile.in/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa/

कांग्रेस विधायक विधान सौध पहुंचे हैं. भाजपा सदन में कांग्रेस-जेडीएस सरकार से बहुमत साबित करने की मांग कर रही है.

‘करनाटक’ : बागी विधायकों ने की पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग, कहा कांग्रेस नेताओं से है खतरा