Hindi Newsportal

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, जियो एयर फाइबर होगा लॉच, यहाँ जानें कब होगी लॉन्चिंग

0 376

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान, जियो एयर फाइबर होगा लॉच, यहाँ जानें कब होगी लॉन्चिंग

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 46वीं वार्षिक जनरल मीटिंग में बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने जियो एयरफाइबर लॉन्च की घोषणा की है। जियो एयरफार भारत में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस ऑफर करेगा। जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्रॉडबैंड सेवा देगा।

इसकी शुरुआत 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर होगी। जियो एयर फाइबर डिवाइस प्लग-इन करते ही Wi Fi हॉटस्पॉट की तरह डिवाइस पर 5G इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलने लगेगा। Jio AirFiber पर यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिल सकती है।

जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किलोमीटर तक फैला हुआ है। ऑप्टिकल फाइबर पर यूजर औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है, जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना ज्यादा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं। अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है। जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी। इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। जियो एयर फाइब के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा। “