Hindi Newsportal

उत्तर भारत में कहीं धूप और लू का प्रकोप तो कहीं बारिश की बौछार, जानिए मौसम का हाल

फाइल फोटो
0 417

उत्तर भारत में कहीं धूप और लू का प्रकोप तो कहीं बारिश की बौछार, जानिए मौसम का हाल

देश के अधिकांश हिस्सों में अब भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार को धूल भरी आंधी चली। देश के कई राज्यों में मौसम की बदली है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं धूप और कहीं लोगों को धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह पूरी दिल्ली में तेज हवाएं चलीं, जिससे धूल उठी और हवा की गुणवत्ता प्रभावित हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी भारत के हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 17-18 मई के दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है। जबकि पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो आज यानी 17 मई को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।  इसके अलावा 18 मई को नई दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

देश के इन हिस्सों में बारिश के आसार 

भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात,हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं  अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।