Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप, सर्द हवाओं से कांपी राजधानी, जारी हुआ रेड अलर्ट

representational image
0 258

उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप, सर्द हवाओं से कांपी राजधानी, जारी हुआ रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत से ही ठंड का कहर जारी है। आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया हैं। इसके साथ ही 5 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा भी चलने का अनुमान है। कोहरे की बात करें तो पिछले 48 घंटों में पंजाब, यूपी,हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में रात और सुबह में जीरो से 50 मीटर विज़िबिलिटी होती है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड-डे कंडीशन को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक खराब मौसम की चेतावनी भी जारी की है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मंगलवार को लखनऊ में सीवियर कोल्ड डे रहा, बुधवार को भी इस की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ में सर्द हवाओ के बीच सूरज के कोहरे से ढके होने से लोग मंगलवार को कांपते रहे। कड़ाके की ठंड के चलते दिन का पारा 6.4 डिग्री लुढ़ककर 10.6 डिग्री जा पहुंचा। न्यूनतम तापमान भी सोमवार की अपेक्षा 3.3 डिग्री कम होकर 6.7 डिग्री दर्ज हुआ।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के मुताबिक, फिलहाल लखनऊ के लिए रेड अलर्ट है। यहां कोल्ड डे व शीतलहर से इनकार नहीं किया जा सकता है। गुरुवार से लेकर 7 जनवरी तक कोल्ड डे कंडीशन के हालात रहेंगे। हालांकि 3 और 4 जनवरी की तुलना में कुछ राहत मिल सकती है। बीते चार दिनों से घना कोहरा बन रहा है।