Hindi Newsportal

Kanjhawala Death Case: मृतका के परिवार से मिलने पहुंचें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

0 187

Kanjhawala Death Case: मृतका के परिवार से मिलने पहुंचें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

 

आज यानी बुधवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे का शिकार हुई अंजलि (Kanjhawala Case) के परिजनों से मुलाक़ात की। उन्होंने मुलाक़ात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ये घटना बहुत दु:खद है..आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार की तरफ से करवाया जाएगा। 

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से 10 लाख की सहायता दी जाएगी। साथ ही साथ परिवार की मांग थी कि उनके परिवार में से एक को नौकरी दी जाए। हम जल्द उन्हें रोजगार दिलाने की कोशिश करेंगे। मैंने अपने विधायक और पार्षदों को सामाजिक रूप से भी तुरंत मदद करने को कहा है।  

इससे पहले सोमवार को घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला की गाड़ी को तोड़ दिया. वहीं इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के घर के बाहर प्रदर्शन किया. जहां भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने पानी का इस्तेमाल किया.

डिप्टी स्पीकर राखी बिरला ने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, लोगों का गुस्सा जायज़ है और होना भी चाहिए. पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है. लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए. उन दरिंदों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए. लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है.