Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश: बेमौसम हुई बारिश के साथ गिरे ओले, फसल हुई बर्बाद किसान परेशान, 6 की मौत

rain: file image
0 176

उत्तर प्रदेश: बेमौसम हुई बारिश के साथ गिरे ओले, फसल हुई बर्बाद किसान परेशान, 6 की मौत

 

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार देर शाम अचानक आंधी और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। खबर है कि आंधी से कई पेड़ गिर गए जिससे छह लोगों की मौत होगयी। वहीं बिजली गिरने से एक किसान के झुलसने की भी खबर है। बताया जा रहा है इस बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, खास कर की गाने और धान की खेती करने वाले किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है।

गौरतलब पिछले साल भी खेतों में धान की फसलें पड़ी हुई थी। लगातार बारिश के होने के चलते किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचा था। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीगे धान की फसल को क्रय केंद्रों पर खरीदने के लिए निर्देशित किया गया था। किसानों की फसल इस बार मौसम बारिश के फसलों की बर्बादी को लेकर सरकार क्या निर्देशित करती हैं।‌

बता दें कि इस आंधी-बारिश से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच भी प्रभावित हुआ। गत सोमवार शाम उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मलिहाबाद व बीकेटी , बहराइच , गोंडा फैज़ाबाद लखीमपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बिजनौर, सहारनपुर, हरदोई और बारबंकी जैसे जिलों में बारिश हुई।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर उत्तर प्रदेश में मंगलवार तक दिखेगा। इस दौरान कुछ इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।  गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं।