Hindi Newsportal

इस साल देर से आएगा मानसून, जानें मौसम का हाल, IMD ने दिया यह अपडेट

rain: फाइल इमेज
0 1,596
इस साल देर से आएगा मानसून, जानें मौसम का हाल, IMD ने दिया यह अपडेट

उत्तर भारत में फ़िलहाल गर्मी लोगों को थोड़ी राहत है। दिल्ली एनसीआर, यूपी, हरियाणा समेत देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र मौसम में अभी उतनी गर्मी नहीं आयी है। जून के भी शुरुआती दिन बेहद आरामदायक ही गुजरे हैं। लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

वहीं, IMD ने बताया कि मानसून का इंतज़ार कर रहे लोगों अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा। मासून पर अपडेट देते हुए आईएमडी ने बताया कि इसकी गति भी धीमी हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि केरल में 7 जून तक ही मॉनसून पहुंचेगा, जो आमतौर पर 1 जून तक ही आ जाता है। इस तरह मॉनसून के आने में एक सप्ताह की देरी होगी।

IMD ने कहा कि केरल में मानसून देरी से आने के कारण इस बार अन्य हिस्सों में भी विलंब देखा जा सकता है। हालांकि, मौसम विभाग ने केरल में मानसून के आगमन की संभावित तारीख नहीं बताई है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मई महीने के मध्य में कहा था कि मानसून 4 जून तक केरल में दस्तक दे सकता है। लेकिन आईएमडी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि मानसून में तीन चार दिनों की देर हो सकती है। मौसम विभाग बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। इसके अलावा, आईएमडी ने हिमालय के पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान जाहिर किया है।