Hindi Newsportal

इमैनुएल मैक्रों ने दूसरी बार जीता फ्रांस के राष्ट्रपति पद का चुनाव, ट्विटर पर बधाईयों का तांता

0 292

रविवार को हुए फ्रांस राष्ट्रपति के लिए चुनाव में मौजूदा प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. 57.6% और 58.2% वोटों के साथ इमैनुएल ने फिर से चुनाव जीत कर मरीन ले पेन को हरा दिया है.

 

बीते दिन हुए मतदान में मौजूदा प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी नेता ली पेन के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. लेकिन अंत में 44 साल के मैक्रों ने दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतकर वर्ष 2002 में जैक शिराक के बाद ऐसा करने वाले पहले राजनीतिक शख्सियत बन गए हैं.

 

वहीं इस चुनाव में अगर 53 वर्षिय ली पेन जीत जातीं तो वह फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति बनतीं.

 

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्विटर पर शुभकामनाओं के तांते लग गए. दुनिया भर से इमैनुएल को बधाईयां मिलना शुरू हो गईं हैं.

 

इमैनुएल को जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी, उन्होंने ट्वीट किया, “मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई! मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी मैक्रों को जीत के लिए बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. “@EmanuelMacron को फिर से चुने जाने पर बधाई. फ्रांस हमारा सबसे पुराना सहयोगी है और वैश्विक चुनौतियों से निपटने में एक प्रमुख भागीदार है. मैं यूक्रेन का समर्थन करने, लोकतंत्र की रक्षा करने और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने सहित हमारे निरंतर घनिष्ठ सहयोग की आशा करता हूं, ”