Hindi Newsportal

इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत है तो…मुसीबत के वक्त आपके बेहद काम आएगी यह वेबसाइट्स

Nurse receiving blood from blood donor in hospital.
0 426

ब्लड की जरूरत, यह एक ऐसी विपदा है जो कि हर किसी के जीवन में आ सकती है. दुर्घटना होने से लेकर मेडिकल इमरजेंसी तक ब्लड की जरूरत एक अहम कड़ी साबित होती है. ऐसी परिस्थिति में इंसान अकसर परेशान होता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. यहां तक की आपको कहीं भागने और दौड़ने की भी जरूरत नहीं, अब आप एक जगह बैठकर ही अपनी इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. पढ़िए यह पूरी रिपोर्ट…

 

आमतौर पर इस तरह की परिस्थिति में इंसान अस्पताल के ब्लड-बैंक से लेकर अपने दोस्तों और परिवार की तरफ देखता है. कई बार कोई काम आ जाता है लेकिन तब क्या हो जब किसी वजह से ब्लड मिलने में दिक्कत आए? तो आज हम आपको इस तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए एक वेबसाइट/ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी परेशानी को पल में आसान कर देगी.

 

ई-रक्तकोष (eRaktKosh)

ई-रक्तकोष भारत सरकार का उत्क्रम है. इसका यूजर इंटरफेस बेहद आसान है. इस एप या वेबसाइट पर बहुत सारी जानकारी जैसे कौनसा ब्लड ग्रुप आपको चाहिए या फिर ब्लड डोनेट जैसी जानकारी भी आपको इसमें मिल जाएगी. इसके अलावा नजदीकि ब्लड बैंक की जानकारी भी आप इसी से प्राप्त कर सकते हैं. ई-रक्तकोष एप एक ऐसा एप है, जिसमें प्रदेश में कितना रक्त किस ब्लड बैंक में मौजूद है, उसकी पूरी जानकारी जरूरतमंदों को मिलेगी. इसके साथ ही यहीं से रक्‍तदाता को प्रमाण पत्र भी तुरंत उपलब्ध करवाए जाएंगे. पहले कई बार प्रमाण पत्र देने में समय लग जाता था.

 

फ्रेंड्स टू सपोर्ट (friends2support)

वेबसाइट का नाम है friends2support, https://www.friends2support.org/. वेबसाइट पर आपको ब्लड ग्रुप, देश, राज्य और शहर जैसे फिल्टर मिल जाते हैं. वेबसाइट पर जिस ब्लड ग्रुप की तलाश है, उसको सेलेक्ट करके बाकी ऑप्शन चुन लीजिए. वेबसाइट आज की तारीख में भारत के साथ नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित कई देशों में अपनी सर्विस मुहैया कराती है. और इसके साथ ही एक जरूरी बात. वेबसाइट इस काम के लिए कोई पैसा चार्ज नहीं करती है.