Hindi Newsportal

इन 6 राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले ट्रेन यात्रियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य, रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

File Image
0 393

महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और इस राज्य में एक दिन में 60 हज़ार से ज़्यादा मामले दर्ज हो रहे है। बीते दिन भी महाराष्ट्र में लगभग 70 हज़ार मामले रिकॉर्ड किये गए है। ऐसे में कोरोना पर काबू करने के लिए महाराष्ट्र ने दिल्ली, गुजरात समेत 6 राज्यों को “संवेदनशील स्थान” घोषित किया है।

महाराष्ट्र ने किन राज्यों को घोषित किया है “संवेदनशील स्थान” ?

महाराष्ट्र ने किन राज्यों को संवेदनशील स्थान घोषित किया है इनमें केरल, गोवा, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और उत्तराखंड शामिल हैं। दरअसल महाराष्ट्र ने ये फैसला इसलिए लिया है, ताकि इन राज्यों में कोरोना के जो वैरिएंट्स पाए गए हैं, उन्हें महाराष्ट्र में आने से रोका जाए। रविवार शाम महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी सीताराम कुंते ने इस आदेश को जारी कर दिया।

ये भी पढ़े : देश में पहली दर्ज 2.73 लाख नए मामले, 24 घंटे में 1619 संक्रमितों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ पार

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने एक आदेश में कहा, ‘ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही महाराष्ट्र की ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा ट्रेनों में चढ़ने और उतरने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। आदेश में कहा गया है कि इन छह राज्यों से चलने वाली ट्रेनों में कोई अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) जारी नहीं किया जाएगा।

इन 6 राज्यों से ट्रेन के जरिए महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए SOP भी हुई है जारी।

इन 6 राज्यों से ट्रेन के जरिए महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने एसओपी जारी कर दी है। अब जानें क्या है SOP में –

  • सरकार ने कहा है कि इन राज्यों से महाराष्ट्र के बीच चलने वाली ट्रेनों का डेटा रेलवे को महाराष्ट्र की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से साझा करना होगा
  • एसओपी के मुताबिक, रेलवे को ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले रोजाना यात्रियों का डेटा डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को देना होगा।
  • संवेदनशील राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को अनरिजर्व टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।
  • रेलवे को ये सुनिश्चित करना होगा कि संवेदनशील स्थानों से आने वाली ट्रेन आउटर प्लेटफॉर्म पर आए, ताकि यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने में आसानी हो।
  • महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मुताबिक, अगर यात्री अपने साथ आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं लाते हैं, तो उन्हें स्टेशन पर ही एंटीजन टेस्ट करवाना होगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram