Hindi Newsportal

टी20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

0 163
टी20 वर्ल्ड कप: इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

 

प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी है। अब भारत का सामना 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका से होगा। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड टीम 20 गेंद शेष रहते 103 रन पर सिमट गई।

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे।  भारत के लिए रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित ने 57 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 को हार्दिक पांड्या ने 23 रनों की पारी खेली।

दोनों टीमों की यह थी प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले