Hindi Newsportal

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव, DDC Poll के पहले चरण की वोटिंग जारी

Image Credits - ANI
0 452

जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने यानी (धारा 370 और 35A ख़त्म होने) और उसे केंद्रशासित प्रदेश (UT) बनने के बाद पहली बार राज्य में कोई चुनाव हो रहा है। आठ चरणों में होने वाले जिला विकास परिषद (District Development Council- DDC) चुनाव के पहले चरण में आज वोटिंग जारी है। इसके लिए राज्य सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बता दे पहले चरण में कुल 1475 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।

ये चुनाव त्रिकोणात्मक है यानी इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन (PAGD) और और पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी द्वारा बनाई गई अपनी पार्टी के बीच है।

बता दे PAGD नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) सहित कई मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों का एक गठजोड़ है, जो पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा निरस्त किए गए जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहा है।

राज्य में है कुल 280 DDC सीटें।

गौरतलब है कि राज्य में कुल 280 DDC सीटें है। राज्य के दोनों संभागों यानी जम्मू और कश्मीर में बाराबर-बराबर 140-140 सीटें हैं। इसके साथ ही पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 2,644 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जहाँ कुल 7,03,620 मतदाता अपने अधिकार के इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग का समय सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram