Hindi Newsportal

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

0 165

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, “मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो भाजपा में शामिल हो जाऊं, अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं और अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ED द्वारा मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. बीजेपी का इरादा है कि आनेवाले 2 महीने के अंदर मुझे, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने ये उम्मीद की थी कि केजरीवाल जी की गिरफ्तारी के आप टूट जाएगी. आप की सभी सीनियर लीडरशिप जेल में है. लेकिन रामलीला मैदान की रैली के बाद अब बीजेपी को लगता है कि आप के चार टॉप लीडर्स को गिरफ्तार करना काफी नहीं था. अब उनके बाद चार बड़े नेताओं मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को जेल में डाला जाएगा.’

 

आतिशी ने कहा, ‘मैं आज इस मंच के माध्यम से बीजेपी को बताना चाहती हूं कि आपकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, हम आप के सिपाही और भगत सिंह के चेले हैं. आखिरी सांस तक केजरीवाल के साथ खड़े होकर देश के लोगों की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे.’

 

AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “…31 मार्च को जो रामलीला मैदान में दिखा उससे भाजपा के होश उड़ गए… भारत के विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता उस मंच पर एकत्रित हुए थे… हमलोगों ने सभी नेताओं को फोन करके यहां आने को कहा… भाजपा को लग रहा है हमने सब कुछ कर लिया लेकिन यह पार्टी अभी भी खड़ी है…”