Hindi Newsportal

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

फाइल इमेज
0 283

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर

 

दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी के बाद अब लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया। CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ यह लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। जिसके बाद से अब उनके देश छोड़ने पर रोक लग गई है। सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है।

 

 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने पर उन्होंने ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा”

 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बड़े कामों पर ब्रेक लगाना चाहती है, इसीलिए हो सकता है कि 2-4 दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए।