Hindi Newsportal

आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र को फंडिंग करने वाला मोहम्मद यासीन गिरफ्तार

0 386

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र के फंडिंग से जुड़े हवाला मनी टेररिज्म में एजेंट के तौर पर काम कर रहे मोहम्मद यासीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया.

 

द‍िल्‍ली पुल‍िस के स्‍पेशल सेल के स्‍पेशल कम‍िश्नर एचजीएस धालीवाल के मुताब‍िक सूचना म‍िली थी क‍ि जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी गत‍िव‍िध‍ियों को बढ़ावा देने के ल‍िए हवाला मनी को उपलब्‍ध करवाया जा रहा है. इसको ऑपरेट करने काम द‍िल्‍ली के मीना बाजार से काम करने वाला मो. यासीन कर रहा है.

 

मिली इस सूचना के मुताब‍िक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार किया था. ये गारमेंट ट्रेडर है. इसके एक साथी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ में गिरफ्तार किया. वह लंबे समय से आतंकी फंडिंग गतिविधियों में शामिल था.

 

स्‍पेशली सीपी धालीवाल के मुताब‍िक 18 अगस्‍त को केंद्रीय एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण में लिप्त एक व्यक्ति और मीना बाजार, दिल्ली से संचालित होने के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद मीना बाजार के आसपास छापेमारी टीम को तैनात क‍िया गया और प्रतिष्ठान के मालिक मो. यासीन को ग‍िरफ्तार क‍िया गया.