Hindi Newsportal

आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई परियोजाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

पीएम मोदी : फाइल इमेज
0 267
आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई परियोजाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज और कल (30 & 31 अक्टूबर) गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह अंबाजी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे मेहसाणा के एक समारोह में 5,950 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे केवड़िया जाएंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन होगा। वो केवड़िया में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, उनमें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) का न्यू भांडू-न्यू साणंद (एन) खंड, वीरमगाम-सामाखियाली रेल लाइन का दोहरीकरण, कटोसन रोड-बेचराजी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल साइडिंग) रेल परियोजना, मेहसाणा और गांधीनगर जिले के विजापुर तालुका और मनसा तालुका की विभिन्न ग्राम झीलों की रिचार्ज प्रक्रिया परियोजना, मेहसाणा जिले में साबरमती नदी पर वलसाना बैराज, बनासकांठा मेंपालनपुर पेयजल की व्यवस्था के लिए दो योजनाएं और धरोई बांध आधारित पालनपुर जीवन रेखा परियोजना-प्रमुख कार्य (एचडब्ल्यू) और 80 न्यूनतम तरल निर्वहन (एमएलडी) क्षमता का जल उपचार संयंत्र शामिल है।

एक सरकारी बयान में दी गयी जानकारी के मुताबिक सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बयान के मुताबिक, मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड देखेंगे, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्च दस्ते शामिल होंगे। इसके विशेष आकर्षणों में सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की महिला ‘बाइकर’ द्वारा एक साहसी शो, बीएसएफ की महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा निर्देशित नृत्य कार्यक्रम, विशेष राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) शो, स्कूल बैंड प्रदर्शन, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट, जीवंत गांवों की आर्थिक व्यवहार्यता का प्रदर्शन आदि शामिल है।