Hindi Newsportal

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

0 756

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

 

अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख को तय कर लिया गया है। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने तिथि निर्धारण की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 2024 को होगा। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट कर उन्हें रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा.’

 

प्रधानमंत्री से मिलने वाले ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल में महासचिव चंपतराय, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि के अलावा ट्रस्ट के सदस्य उडुप्पी पीठाधीश्वर स्वामी विश्वेष प्रसन्नतीर्थ शामिल रहे।

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के चंपक राय ने बताया कि जनवरी में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पीएम के अलावा देशभर से प्रमुख साधु-संत और जानी-मानी हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। विभिन्न राजनीतिक दलों के अतिथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

गौरतलब है कि ट्रस्ट ने समारोह के लिए 136 सनातन परंपराओं के 25,000 से अधिक हिंदू धार्मिक नेताओं को आमंत्रित करने की योजना बनाई है। चंपक राय ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम गैर राजनीतिक रखने की कोशिश रहेगी। कार्यक्रम में कोई मंच नहीं होगा, न ही कोई सार्वजनिक मीटिंग होगी।